अयोध्या। नवनिर्मित प्रधानमंत्री सड़क की स्थलीय भौतिक जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधि मंडल में शामिल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व जिला अध्यक्ष बलराम यादव, संगठन महासचिव राम शंकर वर्मा, भवानी प्रसाद रावत, चंडिका प्रसाद वर्मा ,सुरजीत वर्मा ने जिला अधिकारी अयोध्या से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया की मसौधा विकासखंड अंतर्गत रायबरेली मुख्य मार्ग से मोकलपुर ,मानपुर, गौहनिया , रायपुर होते हुए कोटसराय ओवर ब्रिज पल के पास लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग तक जिसकी लगभग 9 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण कार्य संस्था अधिशासी अभियंता आईपीएमजी एसवाई (पी आई यू) ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जिला अयोध्या द्वारा जुन 2023 मे बनाई गई है। उक्त सड़क के निर्माण में सारे मानक और गुणवत्ता को ताख पर रखकर अत्यंत ही घटिया किस्म की सड़क बनाई गई जो कि महीने भर के अंदर ही गौहनिया गांव के पास सहित अनेकों जगहों पर उखड़ कर व टूट कर बर्बाद हो गई है। संबंधित विभाग व ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क के निर्माण कार्य में बहुत ही बड़े व्यापक स्तर पर घोरअनियमत्ता व भ्रष्टाचार करके बिल्कुल बेकार गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण करवा कर मात्र औपचारिकता पूर्ण करके आपस में करोड़ों रुपए का आपस में बंदर बांट कर लिया जिसकी उच्च स्तरीय दक्षता प्राप्त तकनीकी समिति/लेखा परीक्षक विभाग से स्तरीय जांच एवं भौतिक सत्यापन तत्काल कराए जाने की मांग प्रतिनिधि मंडल ने किया है।