अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता व लोक सेवा आयोग से आए हुए अधिकारियों द्वारा परीक्षा संबंधित, आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद में इस हेतु कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें दो पालियों में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे एवं द्वितीय पाली 2:30 बजे से प्रारंभ होगी। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों को उनके दायित्वों को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा केंद्र व्यवस्थापक को सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, परीक्षा कक्षा में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ वॉशरूम की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षार्थियों के सीटिंग प्लान का डिस्प्ले लगाने व परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व गेट को बंद करने के लिए निर्देश दिए गए। परीक्षार्थियों से अपेक्षा है कि इससे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर आवश्यक पहुंचे परीक्षार्थी परीक्षा में काले बाल पॉइंट पेन का ही प्रयोग करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया की परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के अंदर सभी फोटो स्टेट की दुकान परीक्षा के दिन बंद करना तथा परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 का अनुपालन कड़ाई से करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए जिससे उक्त परीक्षा को सुचिता पूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं नकल विहीन कराया जा सके।
बैठक के दौरान समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट ,स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,केंद्र व्यवस्थापक जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे