Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर आकांक्षात्मक विकासखण्डों में विकास मानकों को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक

आकांक्षात्मक विकासखण्डों में विकास मानकों को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक विकासखंड टांडा, भियांव व भीटी में विकास मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में डीएम ने स्वास्थ और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के विविध मानकों पर इन आकांक्षात्मक विकासखंडों के समग्र विकास के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खंडों में कर्मचारियों की तैनाती शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आकांक्षात्मक विकासखंडों की प्रगति का अनुश्रवण 75 इंडिकेटर्स के आधार पर किया जाएगा। बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आकांक्षात्मक विकासखंडों में अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का क्रियान्वयन शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चयनित इंडिकेटर पर ब्लाकवार अद्यतन सूचना माह के अंत तक एकत्र कर ली जाए। इसके उपरांत हर माह की 15 तारीख तक संबंधित विभाग द्वारा अद्यतन विवरण पोर्टल पर फिड किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित उपजिलाधिकारी अपनी तहसील के अंतर्गत चयनित आकांक्षात्मक विकासखंडों के नोडल अधिकारी है, जो कि आकांक्षात्मक विकासखंड में होने वाले विकास कार्यों/योजनाओं का सतत् अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण, विकासखंड में कार्मिकों की उपलब्धता तथा पोर्टल/डैशबोर्ड पर फीड कराए जा रहे डेटा की शुचिता और वास्तविकता की निगरानी रखे। बैठक के दौरान आकांक्षात्मक विकास खंडों में जिन जिन स्थानों पर कमियां हैं उसमे सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीपीआरओ निर्देशित किया गया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी से सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय की सफाई कराए। इसके उपरांत ही अन्य स्थानों की सफाई कराए।

      बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी, एम ओ आई सी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, ए डी एस टी ओ भूपेंद्र तिवारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version