आलापुर अंबेडकर नगर। विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम कस्तूरीपुर निवासी 70 वर्षीय सेवा निवृत शिक्षक चन्द्रभान यादव की इलाज के दौरान बीती रात डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई जिनका अन्तिम संस्कार दोपहर में कम्हरिया घाट पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मालूम हो सेवा निवृत शिक्षक स्व चन्द्रभान यादव सामाजिक कार्यकर्ता, नौजवान भारत सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मित्रसेन यादव के पिता थे। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मित्रसेन यादव के पिता के आकस्मिक निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और क्षेत्र के हजारों सम्भ्रांत लोग शोक संवेदना व्यक्त करने और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सेवा निवृत शिक्षक स्व चन्द्रभान यादव के अन्तिम संस्कार में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय पाण्डे, रामकेवल यादव, शिवाकांत, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन अंबेडकर नगर के जिला उपाध्यक्ष लालमणि गोंड,पत्रकार मनोज यादव, संजय शर्मा, कृष्णकुमार तिवारी, ओंकारनाथ सिंह , अनिल यादव, अनुज यादव सहित हजारों लोग सेवा निवृत शिक्षक के अन्तिम संस्कार में शामिल हुए और शोक संवेदना व्यक्त किया।