Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सभी समाज के लोगों का सम्मान भाजपा में निहित–विजय लक्ष्मी गौतम

सभी समाज के लोगों का सम्मान भाजपा में निहित–विजय लक्ष्मी गौतम

0

अंबेडकर नगर। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए सभी समाज को मान और सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारों ने देने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौकीदार,आपका बेटा और परिवारीजन कह कर देश वासियों को सम्बोधित करते हैं तो मन में अपनत्व का भाव हमारे मन में जागृत होता है।

            उपरोक्त बातें जिला मुख्यालय के न्यू सर्किट हाउस में जिला पदाधिकारियों,पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों, मोर्चा अध्यक्ष और महामंत्रियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए लोक सभा प्रभारी राज्यमंत्री ग्राम विकास, समग्र ग्राम विकास ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम ने कही।

         राज्यमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना बिचौलिए और बिना भ्रष्ट्राचार के सीधे लाभार्थियों को भाजपा सरकार में ही संभव हो सका है।उन्होंने मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनने को भाजपा कार्यकर्ताओं ,आदिवासियों,अनुसूचित वर्ग और गरीबों की जीत बताया। कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार में 12 और प्रदेश सरकार में 6 अनुसूचित वर्ग के मंत्री बना कर उन्हें कार्य करने का अवसर मिला है। कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ हैं। धारा 370 पर आए सुप्रीम कोर्ट की निर्णय का स्वागत किया। कहा कि हम सभी अपने अपने समाज के बीच में जा कर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पात्र लाभार्थी जिन्हें लाभ प्राप्त नहीं हो पाया है उन्हें दिलाने का कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि दलित और अनुसूचित वर्ग के साथ ही सभी वर्गों  के गरीबों के लिए विभिन्न योजना भाजपा सरकार ने लागू किया है।

     बैठक में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, लोक सभा प्रवास योजना प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,राम प्रकाश यादव,प्रवास संयोजक अवधेश द्विवेदी,चेयर मैन ओमकार गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिलामंत्री दीपक तिवारी,विनय पाण्डेय, आदि शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version