अम्बेडकर नगर। अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के मीरानपुर के प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के आसपास आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी सी एच सी में आने वाले मरीजों को होती है। वही नगर पालिका द्वारा कुत्तों की धर पकड़ के लिए कागजी घोड़ा दौड़ाकर इतिश्री कर लिया जाता है। आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर हो चुका है कि आसपास के लोगों व बच्चों को भी कई बार इनका शिकार होना भी पड़ा है। स्थानीय लोगों की माने तो कई अन्य मोहल्ले में भी आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है जिसमें कई बार स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के लोगों से शिकायत भी की लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नही हो सकी।