जलालपुर अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान से भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संघ के स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से नगर भ्रमण करते हुए देशभक्ति और संगठन की भावना का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रामलीला मैदान में हुआ, जहां नगर संघचालक बाबूराम जी एवं जिला सह बौद्धिक प्रमुख बृजेश जी मंचासीन रहे। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार एवं माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर ‘गुरुजी’ के जीवन एवं उनके राष्ट्र के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला।
पथ संचलन रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर यादव चौराहा, मिर्ज़ा ग़ालिब, जाफराबाद होते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उस्मापुर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर तक पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ।
इस आयोजन में जिला प्रचारक शैलेन्द्र जी, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख नवनीत जी, नगर कार्यवाह अभिषेक जी, नगर प्रचारक सौरभ सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहे। प्रमुख स्वयंसेवकों में पंकज वर्मा, महेंद्र चौहान, संदीप गुप्ता, राम किशोर राजभर, नवनीत मिश्रा, दीपक आदि शामिल रहे। नगरवासियों ने पथ संचलन का स्वागत किया और कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर उत्साहवर्धन किया।