अम्बेडकर नगर। बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने और गणित का अच्छा प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय लखनपुर के परिसर में ब्लॉक स्तरीय समिति के देखरेख में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विकास खंड बसखारी के 42 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 6, 7, 8 से तीन छात्र छात्राएं कुल 360 सम्मिलित हुए ,जिनमें से प्रथम चक्र में मौखिक प्रश्न पूछकर सही उत्तर देने वाले श्रेष्ठ 30 बच्चों का चयन किया गया । द्वितीय चक्र में इनकी लिखित परीक्षा हुई और इनमें से अंतिम तृतीय चक्र में सफल 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों से 2 कठिन प्रश्न प्रत्येक से डायट प्रवक्ता द्वारा पूछे गए। इनमें प्राप्त सम्मिलित अंकों से बनाई गई सूची में कृष्ण कुमार प्रथम स्थान, सविनय द्वितीय स्थान कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सुलेमपुर, प्रिया चौरसिया कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर टांडा तृतीय स्थान,देव बाबू शशिकांत, प्रियंका विश्वकर्मा ,राज ,शिवांश, है सचिन और प्रिंस कुमार को मोमेंटो ,10 प्रतिशत धनराशि नकद पुरस्कार तथा 10 प्रतिशत धनराशि मॉडल बनाने के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई। प्रतियोगिता का कुशल संचालन ए आर पी विज्ञान सुनील कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता / मेंटर अब्दुल फैजान रहे। इस प्रतियोगिता की व्यवस्था ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक अध्यापिकाएं तन्मयता से कर रहे थे। ए आर पी दीपक चतुर्वेदी , ताराकांत पाण्डेय, जयप्रकाश वर्मा,ब्लॉक व्यायाम अध्यापक रामकेश मौर्य , घनश्याम चौधरी, दिनेश नारायण सिंह प्रतियोगिता में उपस्थित होकर सहयोग कर रहे थे।