जलालपुर अंबेडकर नगर। लाखों रुपए की लागत से बना सार्वजनिक सुलभ शौचालय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का खुलेआम माखौल उडाया जा रहा है। सरकार द्वारा गांवो में स्वच्छता अभियान के तहत लाखों रुपए की लागत से प्रत्येक ग्राम सभा में एक-एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया कहीं-कहीं तो यह सुलभ शौचालय किसी प्रकार से चल रहे हैं तथा कहीं कहीं यह शौचालय मात्र लोगों के लिए छलावा साबित हो रहा है । ऐसा ही एक सुलभ शौचालय सुल्तानपुर खुर्द में देखने को मिला जहाँ तमाम समस्याएं व्याप्त है। शौचालय बद्तर हालत से जूझ रहा है तथा स्नान घर में टोटी ही नहीं लगाई गई है । यहां पर लगे पत्थर धीरे-धीरे धराशायी होते जा रहे हैं। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता की चलते यह सार्वजनिक सुलभ शौचालय संचालित ही नहीं हो सका लोगों की माने तो शौचालय के लिए बना गढ्ढा भी तहस नहस हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि यह शौचालय नाम मात्र का रह गया है एक दिन भी यह शौचालय प्रयोग में नहीं आया और धीरे-धीरे टूट कर समाप्त होने की कगार पर पहुंच गया है। इसके संचालित ना होने से महिलाओं व पुरुषों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। चर्चा है की घटिया निर्माण के चलते इस सुलभ शौचालय की हालत दिनों दिन बद्तर होती जा रहा है।
शौचालय के संबंध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया की शौचालय पूर्ण रूप से चालू हालत में है। जब इस विषय में एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी से की गई तो उन्होंने कहा कि शौचालय में जो भी समस्या होगी इसका जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा ।