आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुलतानपुर स्थित बिजली पडौली में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। शौचालय में न तो टाइल्स लगी है और न ही फर्श ही बना हुआ है, और टंकी भी नहीं है। यह शौचालय पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जानें की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। वैसे तो कहने को यह नगर पंचायत है लेकिन सुविधाओं का टोटा है। नगर पंचायत राजेसुलतानपुर बीते नगर पंचायत हुए दो साल से ऊपर हो गए हैं लेकिन लोगों को सुविधाओं का माकूल इंतजाम नहीं है। सार्वजनिक शौचालय के आसपास झाड़ियों उग आई है, शौचालय तक पहुंचने के लिए कई खाइयो को पार करना पड़ेगा । यदि किसी का पैर इधर से उधर हुआ तो शौचालय जाने से पहले अस्पताल पहुंच जाएगा । बिजली पडौली निवासी मनीराम पांडे ने बताया कि हम तो वहां तक पहुंच नहीं सकते लेकिन देखने से लगता है कि कि यह शौचालय कभी बना नहीं उसमें जाएगा कौन, यदि बना होता तो लोग इधर-उधर जाने से अच्छा शौचालय में जाते। इस विषय पर अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया से बात करने का प्रयास किया गया तो वह फोन नहीं उठा।