अयोध्या। मथुरा में सांसद चन्द्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले की घटना आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता ने सदर तहसील स्थित हेमू कल्याणी पार्क में प्रदर्शन किया। चार सूत्री राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि घटना स्थल थाना सुरीर के पास पहुँचने से पहले ही सांसद के साथ चल रही कार्यकर्ताओं की काफिले की गाडिय़ों पर सुनियोजित तरीके से पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया। पुलिस के अधिकारी कुछ सुरक्षा व्यवस्था नहीं कर पाए। पीड़ितों से मिलने के बाद लौटते समय भी पुनः हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में ही हमला बोला। हमले में काफिले में चल रही गाडिय़ों को तोड़ा गया। जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए है। घटना के विरोध में 10 मार्च को लखनऊ विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
प्रदर्शन करने वालों में विनय कुमार वर्मा, सूरज चौधरी, सुनील निषाद, संजय रावत, अमरनाथ फैजाबादी, संदीप चौधरी, राघव राम, विवेक शर्मा, हरिश्चंद्र, राजा राम रावत, अरुण, दुर्गेश कुमार, संदीप रावत, पंकज, राहुल कुमार, हनुमान प्रसाद, सुरजीत कुमार, नरेश कुमार, विनोद कुमार पासवान, जयंत भारती, सुखराम, राम तीरथ बौद्ध, आनंद कुमार, नीरज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।