Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

आलापुर अंबेडकर नगर। विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम मे देवरिया बुजुर्ग एवं देवरिया लाला में ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान दिलीप चौरसिया व ग्राम प्रधान कन्हैयालाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक त्रिवेणी राम एवं सत्यवर्धन पांडेय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य एवं गरीबों और पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़कर उनके घर तक पहुंचाने की जानकारी दी । ग्राम पंचायत देवरिया बुजुर्ग में मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि जरूरतमंदो को योजनाओं का लाभ मिले सरकार की यही मंशा है। वहीं देवरिया पंडित में मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर गरीबों मजदूरों की आवाज सुन रही है जो सरकार का एक अच्छा प्रयास है। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेन्द्रनाथ सिंह व ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका श्रीवास्तव ने किया  जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता कृष्णभगवान मिश्र, प्रकाशचन्द्रशुक्ल, मुकर्रम खान एवं सहायक श्रम आयुक्त राजबहादुर यादव मौजूद रहे। इस मौके पर कृषि विभाग से डा कमलेश कुमार निषाद,मनोज कुमार सिंह,अरूण कुमार गुप्ता, समाज कल्याण विभाग से सहायक विकास अधिकारी चंद्रभूषण राव, सिंचाई विभाग से अवर अभियंता लघु सिंचाई एसएफ अशरफ, उद्योग सेवा एवं व्यवसाय विभाग से पीडी राय, कोटेदार वासुदेव, मुख्य सेविका कर्मावती देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा श्रीवास्तव, भामा पांडेय,उमा देवी, शारदा पाण्डे, वन्दना तिवारी,विजय लक्ष्मी, आशा सुमित्रा, कंचनलता, अनुराधा, रीना आदि मौजूद रहे। ।कार्यक्रम में शामिल विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्राम पंचायत में योजनाओं का लाभ उठा रहे ग्रामीणों को पीएम किसान सम्मान निधि,आवास, शौचालय, पेंशन योजना,आदि उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र व बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शिखा पत्नी गुलाबचंद, लक्ष्मी पत्नी जितेन्द्र कुमार, प्रियंका पत्नी राकेश कुमार, की गोद भराई एवं मुस्कान पुत्री ललित, मो ताबीस पुत्र सहवान को अन्नप्रासन कराया। कार्यक्रम में भाजपा नेता अभय सिंह मोनू, मुकर्रम खान, वीरेन्द्र यादव,केयर टेकर संगीता देवी,प्रधानाध्यापक श्रीमती पुष्पलता सिंह, डा रामशकाल, मो अकरम, मुख्य सेविका कर्मावती देवी, पशु चिकित्सालय से फार्मासिस्ट गुलाबचंद सोनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version