अंबेडकर नगर। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध रमाबाई राजकीय महिला पी.जी. कॉलेज, अकबरपुर,में शोध कर रही प्रियंका वर्मा को पी-एच.डी.अवार्ड हो गई है। प्रियंका ने अपना शोध-कार्य प्रोफ़ेसर अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशन में ” ग्रामीण क्षेत्र में बाल मजदूर: राज्य एवं गैर-सरकारी संगठन की भूमिका (अंबेडकरनगर जनपद के बाल मजदूरों पर आधारित समाजशास्त्रीय अध्ययन) विषय पर पूर्ण किया। प्रियंका जलालपुर तहसील के हाजीपुर गांव की मूल निवासी हैं। इनके पिता डॉ. मोती लाल वर्मा, बाबा बरूआ दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय,के वाणिज्य संकाय में प्रोफेसर वाणिज्य के पद पर कार्यरत हैं। प्रियंका के पी-एच0डी0 अवार्ड होने पर परिवार और रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में हर्ष और खुशी का माहौल है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शेफाली ने इस अवसर पर शोध निर्देशक डॉ अरविंद कुमार वर्मा एवं प्रियंका को बधाई देते हुए कहा कि इससे महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। पी-एच0डी0 अवार्ड होने पर सतीश उपाध्याय, रवींद्र कुमार वर्मा, डॉ.शोभनाथ यादव, प्रो. हेमंत सिंह, प्रो.ओ.पी.चौधरी, प्रो. विश्वनाथ, प्रो. उपमा वर्मा, डॉ मनोज गुप्ता,डॉ. भानु प्रताप राय आदि ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की।