Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कांग्रेसजनों को प्रदर्शन करने से रोका जाना अलोकतांत्रिक – सुनील मिश्र

कांग्रेसजनों को प्रदर्शन करने से रोका जाना अलोकतांत्रिक – सुनील मिश्र

0

अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 दिसम्बर को विभिन्न जनसमस्याओं और मुद्दों को लेकर सरकार को जगाने के लिए विधानसभा का घेराव प्रस्तावित था उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कही।

उन्होंने कहा परंतु सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से जनपद के लगभग समस्त कांग्रेसजनो को घर पर रोक लिया गया। पूर्ववर्ती सरकार ने कभी भी इस तरीके से कार्य नहीं किया। इस दौरान मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र बब्लू जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, रवीश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकांत वर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, सुखीलाल वर्मा, कटेहरी ब्लाक अध्यक्ष देवमणि पाठक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदयभान मिश्र “राजबहादुर”, जिला महासचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू, राजीव कसौधन समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version