अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 दिसम्बर को विभिन्न जनसमस्याओं और मुद्दों को लेकर सरकार को जगाने के लिए विधानसभा का घेराव प्रस्तावित था उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कही।
उन्होंने कहा परंतु सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से जनपद के लगभग समस्त कांग्रेसजनो को घर पर रोक लिया गया। पूर्ववर्ती सरकार ने कभी भी इस तरीके से कार्य नहीं किया। इस दौरान मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र बब्लू जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, रवीश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकांत वर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, सुखीलाल वर्मा, कटेहरी ब्लाक अध्यक्ष देवमणि पाठक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदयभान मिश्र “राजबहादुर”, जिला महासचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू, राजीव कसौधन समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।