Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में की गई...

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में की गई तैयारी बैठक

0

अंबेडकर नगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में अंकिता मिश्रा बुंदेला संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन की उपस्थिति में सर्किट हाउस अकबरपुर सभागार में तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान संयुक्त सचिव द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफल आयोजन कराये जाने के संबंध में बिंदुवार सभी विभागीय अधिकारियों से कार्यक्रम के तैयारी की जानकारी ली गई। संयुक्त सचिव द्वारा निर्देशित किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल संचालन करते हुए वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। बैठक के दौरान संयुक्त सचिव ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में आईईसी मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। मोबाइल वैन जनपद में उपलब्ध होने के उपरांत आगामी 20 नवंबर को जनपद में एक कार्यक्रम आयोजित कर विकास खण्डों में भेजी जाएगी। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में योजनाओं से पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए।कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र / राज्य सरकार की योजनाओं में से स्वच्छ भारत मिशन की सुविधायें आवश्यक वित्त पोषण सेवायें, एल०पी०जी० कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ सेवायें, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के सम्बन्ध में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अन्तर्गत नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने एवं अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुचाने के भी निर्देश दिये गये है।विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश यह है कि:-प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से पात्र व्यक्तियों व असंतृप्त लोगो तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना।जनसामान्य को जागरूक करते हुये वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना।नागरिकों से सीखना – लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों / अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना। यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा सम्भावित लाभार्थियों का नामाकंन / चयन स्वच्छता सुविधायें, आवश्यक वित पोषण सेवायें, एल०पी०जी० कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ सेवायें स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधायें जैसी प्रमुख योजनाओं से संतृप्त किया जाना है। जनपद स्तर पर संकल्प यात्रा माह नवम्बर के तीसरे सप्ताह 20 नवम्बर से प्रारम्भ होकर आगामी 26 जनवरी,के मध्य किया जायेगा। इस कार्यक्रम का एक आई०टी० पोर्टल और एक ऐप विकसित किया गया है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक,जिला विकास अधिकारी तथा जनपद स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version