Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मंगलवार से शुरु होने वाले तीन दिवसीय उर्स को लेकर तैयारी बैठक...

मंगलवार से शुरु होने वाले तीन दिवसीय उर्स को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

0

जलालपुर अम्बेडकर नगर। प्रसिद्घ सूफीसंत हजरत सैयद मीरा मसूद हमदानी की भियांव स्थित दरगाह पर मंगलवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय वार्षिक उर्स की तैयारी को लेकर तहसील स्तरीय अधिकारियों ने दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दिया। उपजिलाधिकारी जलालपुर सुभाष सिंह व सीओ अजेय कुमार शर्मा की मौजूदगी में ब्लाक भियांव मुख्यालय पर हुई तैयारी बैठक में कमेटी के अध्यक्ष मो.कलीम सिद्दीकी ने उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल शौचालय, पानी की टंकी, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व सफाई , सुरक्षा की मांग की। जिस पर उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए हर सम्भव सुविधा प्रदान करने का भरोसा दिया। सीओ अजेय शर्मा ने कहा कि उर्स मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम रहेगा। उन्होंने कमेटी से सहयोग की अपेक्षा की।दरगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी नियाज सिद्दीकी ने दरगाह भियांव की प्राचीनता व इस के महत्व से अधिकारियों को अवगत कराया। इस अवसर पर एडीओ प्रदीप दुबे, नगर पालिका लिपिक राम प्रकाश पाण्डेय, सीएचसी भियांव अधीक्षक डाक्टर उमेश चौहान , एसओ कटका अजय प्रताप ,उपनिरीक्षक दिलेश कुमार सरोज समेत ग्राम प्रधान दिलीप यादव व अन्य मौजूद रहे। इस दौरान दरगाह कमेटी के मो. मोअज्जम, गौस आलम, मो.आरिफ, बिलाल अहमद ने जुलूस के रास्ते की सफाई व जलनिकासी का मुद्दा उठाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version