बसखारी अंबेडकर नगर। सामाजिक संस्था प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किया जा रहे उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उसे आई ओ एस,ई अनुदान एवं सूक्ष्म एवं लघु उद्योग का प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। संस्था की इस उपलब्धि पर संस्था से जुड़े लोगों के साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने खुशी का इजहार किया है।संस्था की इस उपलब्धि पर लोगों ने कहा कि पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक/ अध्यक्ष युवा समाजसेवी शरद यादव के द्वारा निस्वार्थ भावना से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के दम पर ट्रस्ट को यह उपलब्धि हासिल हुई है। शरद यादव एवं ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों की मेहनत का ही नतीजा है कि नीति आयोग भारत सरकार, 12 ए,80 जी तथा सी एस आर 01 की मान्यता से अच्छादित प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट को भारत सरकार से आईएसओ प्रमाण पत्र के साथ ई- अनुदान एवं सूक्ष्म एव लघु उद्योग मे रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र मिलना ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की उच्चकोटिता को दर्शाता है।इसी के साथ ट्रस्ट को जिले के अग्रणी ट्रस्ट के रूप में पहचान मिल गयी। बताते चलें कि प्रभावती कैलाश चैरिटेवल ट्रस्ट लखनऊ,अंबेडकर नगर,बस्ती के साथ प्रदेश के कई जिलो में अपनी अलग कार्य शैली एवं उद्देश्यों को लेकर सेवा भाव के लिए समर्पित है। बिगत दो वर्ष से ट्रस्ट द्वारा गरीब कन्याओं की
शादी राजवाड़े शैली मे कराए जाने की चर्चा जनमानस में आज भी है।शिक्षा क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कई सराहनीय कार्यो मे शुमार 26 गरीब परिवारों के बच्चों को ट्रस्ट ने गोद लेते हुए उनके शिक्षा की व्यवस्था जिले के सबसे शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका रखने वाले विद्यालय में कराकर उनका जीवन सुधारने का प्रयास भी किया जा रहा है। बसखारी मे वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ यादव तथा विदुषी एव कर्म योद्धा रही प्रभावती देवी के बड़े पुत्र के रूप में जन्में समाजसेवी शरद यादव ने गरीबों की पीड़ा को बड़े करीब से देखा और उनके दुख दर्द को कम करने के लिए गरीब कन्याओं की शादी शाही अंदाज में कराने का संकल्प लिया। उसी संकल्प के पावन निर्वाहन के लिए वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव द्वारा ट्रस्ट का स्थापना कर समाज सेवा मे जुटे। जिससे उनकी टीम को हौसला बढ़ाने वाले सदस्यों में बसखारी के कर्म योद्धा के रूप में मो जावेद राईन,अमित कुमार, राम बचन यादव,राम अचल राजभर, मोहम्मद कलाम शाह ,विजय वर्मा(माथुर),मोहम्मद इरफान, डॉक्टर हिमातउल्ला खान, डॉक्टर एम एल मानिक चंद,डॉ आर एस मौर्य, डॉ अरविंद मौर्य, डॉ गंगाराम गौतम, पूर्व प्रमुख बसंत लाल कनौजिया,मोहम्मद नदीम खान, डॉक्टर शोएब अख्तर, अहमद अंसारी,मोहम्मद कैफ का साथ मिला और कारवां समाज सेवा की तरफ बढ़ता चला गया। समाज सेवा के लिए छोटे वृक्ष के रूप में लगाया गया पौधा प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में आज वटवृक्ष बन गरीब परिवार एवं समाजिक रूप से पिछड़े लोगो को लाभ देकर समाज की मुख्य धारा से जोड रहा हैं।