Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर तेज आंधी व बरसात से ध्वस्त हुई विद्युत् आपूर्ति व्यवस्था

तेज आंधी व बरसात से ध्वस्त हुई विद्युत् आपूर्ति व्यवस्था

0
ayodhya samachar

जलालपुर अंबेडकर नगर। तेज आंधी और बरसात के चलते कई बिजली खंभों और तारो  टूट गए। कई स्थानों पर तार टूटकर गिर पड़ा।खंभा और तार टूटने  से मालीपुर उपकेन्द्र से जुड़े तीनो फीडरो की आपूर्ति 12 घंटे से अधिक समय तक ठप हो गई। इसी बीच सूचना मिली कि वाजिदपुर पावर हाउस से मुख्य लाइन पर तकनीकी कमी आ गई है। मालीपुर फीडर की आपूर्ति लगभग एक बजे बहाल हो गई। भदोई फीडर के जगतूपुर बिलटई गांव एक खंभा टूट गया। यहां टूटे खंभे से जुड़े दो दर्जन उपभोक्ताओं का मुख्य तार काटकर बिजली आपूर्ति लगभग 2 बजे शुरू हो गई।इसी उपकेंद्र से जुड़े देवसरा फीडर पर तेज आंधी से दो खंभे करमिसिरपुर और एक खंभा सुरहूरपुर मुख्य लाइन का टूट गया।बिजली कर्मी प्रभाकर मौर्य दीप चंद, वीरेंद्र यादव समेत अन्य सहयोगियों के साथ लगभग 5 बजे तक खंभा गाड़ने में सफलता पाई।इसके बाद भी लाइन होल्ड नही हो पाई। समाचार लिखे जाने तक मालीपुर और भदोई फीडर के जगतूपुर बिल्टई गांव को छोड़ सभी गावों की बिजली जहां बहाल हो गई वही देवसरा फीडर के 19 गावों के लगभग 25 हजार आबादी को 13 घंटे बाद भी आपूर्ति नही मिल पाई।बिजली नहीं मिलने से जहां लाइनमैन और उपकेंद्र की घंटी बजती रही वही सैकड़ों उपभोक्ताओं अंधेरे मे रहने को मजबूर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version