Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर टैंकर में रखकर तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही 308...

टैंकर में रखकर तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही 308 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने किया बरामद

0

◆ दो गिरफ्तार


अम्बेडकरनगर। शराब तस्कर नए नए तरीके अपना रहें हैं। जिले से होकर बिहार में तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। बिहार जा रही यह शराब चंडीगढ़ से लाई जा रही थी। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर पेट्रोल के टैंकर में रखकर शराब ले जा रहे थे। पुलिस ने 22 लाख कीमत की 308 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर जिस भी प्रदेश में जाते थे उस प्रदेश का नम्बर प्लेट टैंकर में लगा लेते थे। शराबबंदी के कारण शराब तस्करों के निशाने पर बिहार प्रान्त है। बिहार में शराब ले जाने के लिए जिले के आलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल के बड़े टैंकर में रख कर तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक बीती रात्रि हरियाणा चंडीगढ़ से बिहार के छपरा अंग्रेजी शराब की 308 पेटी जिसमे 12624 शीशी थी, टैंकर में रखकर ले जाया रहा था, जिसकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये के लगभग है। टैंकर के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए है, जो सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले थे, ये लोग शराब को टैंकर में रखकर आगरा एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वें से लखनऊ गोरखपुर के रास्ते बिहार ले जा रहे थे।किसी को शक न हो इसके लिए जिस भी प्रदेश में जाते थे उस प्रदेश के किसी जिले की नम्बर प्लेट लगा लेते थे, जिससे ये लगे कि गाड़ी उसी प्रदेश की है। पुलिस ने तीन नम्बर प्लेट भी बरामद किया है। पूछताक्ष में तस्करों ने बताया कि उन्हें किराए के साथ मोटी रकम मिलती थी। ये शराब छपरा के व्यास राय को देते थे। एक दूसरे से व्हाट्सअप से सम्पर्क करते थे।, साथ ही बीच बीच मे रास्ता बदल लेते थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version