जलालपुर अम्बेडकरनगर। दो दिन पूर्व महिला से चेन स्नैचिंग के मामले में महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए मौके से दो बदमाशों को ग्रामीणो की मदद से दबोच कर पुलिस को सौप दिया गया था, परन्तु पुलिस ने स्वयं वाहवाही लूटने के लिए महिला के साहस को नजरंदाज कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेते हुए अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस व एक अदद नाजायज चाकू के साथ जेल भेज दिया।
घटना बीते 8 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के कन्नुपुर गांव निवासी विवेक यादव अपने परिवार को ई रिक्शा से मालीपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए ले जा रहे थे जब ई रिक्शा से सेठाकला गांव के पास सुनसान जगह पर पहुंचा थे तभी पीछे से मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने ई रिक्शा पर बैठी महिला के गले से सोने का चैन छीन लिया। महिला ने जान की बाजी लगा कर दो बदमाश मौके पर ही दबोच लिया था। महिला के साहस की खूब चर्चा हो रही है। लेकिन पुलिसिया खेल होते होते घटना का तस्वीर ही बदल गया। पुलिस ने पीड़ित महिला के पति विवेक की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध छिनैती की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन की खोजबीन शुरू कर दिया था। इसी बीच बीते दस मार्च को लूट में शामिल आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के बलई पुर गांव निवासी विपिन सिंह और इसी गांव निवासी शाहिद को सलहदीपुर पट्टी से गिरफ्तार कर लिया गया। जामा तलाशी में इन दोनों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस एक और एक अवैध चाकू बरामद किया गया । इन्ही के कब्जे से बिना नंबर की बुलेट मोटर साइकिल,आधार कार्ड और तीन तीन सौ रुपये भी बरामद किया।
उपनिरीक्षक दुर्योधन लाल वर्मा की तहरीर पर उक्त दोनों बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि तीसरा आरोपी महिला का चैन लेकर फरार हो गया है।
कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है तीसरे आरोपी धर्मेंद्र निवासी तुरुबपुर थाना पवई जनपद आजमगढ की तलाश की जारही है।