अम्बेडकर नगर। पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसलें बुलन्द है। ट्रक गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाला गैंग रोजाना किसी न किसी गाड़ी से डीजल की चोरी कर खाकी को चुनौती दे रहा है। ट्रकों से डीजल निकालने वाला गैंग पिछले एक साल से सक्रिय है। इस गैंग ने अब तक सौ से अधिक गाड़ियों के डीजल से हाथ साफ कर दिया, लेकिन मामले पुलिस अभी तक किसी गैंग पर शिकंजा नहीं कस पाई है।
महरुआ थाना से लेकर अकबरपुर थाने तक डीजल चोरों का एक बड़ा गैंग सक्रिय है।ये गैंग सड़क किनारे, ढाबे, या घर के सामने खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाते है और पलक झपकते ही अत्याधुनिक मशीनों को प्रयोग कर डीजल टैंक को तोड़ देते है और सारा डीजल अपने ड्रम में भरकर उठा ले जाते है।ये वारदात ये गैंग चार पहिया वाहन से करते है।ड्राइवरों के मुताबिक ये लोग अपने साथ बड़े डंडे और असलहा रखते है।अगर कोई ड्राइवर जग जाता है तो उसे डरा धमकाकर भाग जाते है।घटनाओं पर नजर डाले तो बीते तीन दिन के अंदर महरुआ थाना निवासी अरूणेश सिंह के तीन वाहनों से करीब 80 हजार से अधिक का डीजल चोरों ने लॉक तोड़कर उड़ा दिया। सूचना के बाद भी मामले में पुलिस की कार्रवाई सिफर रही।वही अकबरपुर थाना इलाके के राजितराम राजभर, राजेंद्र जायसवाल, सूरज सिंह सहित दर्जन भर लोगों की ट्रकों से डीजल चोरी गैंग ने हजारों लीटर डीजल चोरी कर लिया। हैरत की बात ये है कि इतना सब होने के बावजूद पुलिस अभी मामले में किसी को पकड़ नहीं सकी।