जलालपुर अंबेडकर नगर। दूध देने गए व्यक्ति के साथ जाति सूचक, भद्दी भद्दी गाली गलौज तथा मारपीट करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के आशा पार गांव का है ।पीड़ित फूलचंद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मैं कुकुराभारी चौराहे पर कतवारु की दुकान पर दूध देने गया था दुकान के अंदर दूध दे कर बाहर निकला और साइकिल पर बैठना चाहा तभी विपक्षी आशु सिंह गांव निवासी ने जाति सूचक शब्दों तथा भड़ी-भड़ी गालियां देने लगे और लाठी से सर पर वार कर दिए जिससे सर फट गया गिरने पर लाठी, लात, घूसो से बुरी तरह मारा जिससे शरीर में गंभीर चोटे आयी लोगों को आता हुआ देखा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मारपीट, एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।