बसखारी अंबेडकर नगर। धोखाधड़ी एवं जान से मारने की धमकी देने के सन् 2018 के एक मामले में बसखारी पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित दौलतपुर महमूदपुर गांव का बताया जा रहा है। जहां के निवासी संग्राम पुत्र रामनरेश ने गांव के ही ओमप्रकाश के ऊपर 2018 में अपने केसीसी खाते से धोखाधड़ी कर दो लाख निकाल लिए जाने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि ओमप्रकाश ने बैंक में उसका केसीसी खाता खुलवाया था। जिसमें से 29-10-2018 को एक लाख अपने खाते व एक लाख अपनी पत्नी के खाते में धोखाधड़ी कर ट्रांसफर करा लिया। संग्राम को जब जानकारी हुई तो वह अपना रुपया ओमप्रकाश से मांगने लगा।जिस पर ओमप्रकाश उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया कि ओमप्रकाश के घर पर ना मिलने के कारण जब वह अभी हाल ही में उसके घर जाकर रूपया मांगने लगा तो उसके भाई आत्माराम, जयप्रकाश व विजय कुमार पुत्र गण विश्वनाथ ने उसे गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। मामले में संग्राम के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने चार आरोपियो के विरुद्ध आईपीसी की 419, 420, 504, 506 जैसे गंभीर धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर जांच की जा रही है।