जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर पुलिस,स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेन स्नेचिंग समेत अन्य लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिन के पास से छिनैती के दो सोने चेन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। कोतवाली जलालपुर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एडिशनल एसपी पूर्वी श्यामदेव ने जानकारी दिया कि जलालपुर क्षेत्र में एक माह पहले मालीपुर जलालपुर रोड से एक महिला के गले से व दस दिन पूर्व इंदईपुर आलापुर के समीप अपने परिजनों के साथ जारही महिला से चेन छिनैती की घटना हुई थी। जिस मामलें में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी राज रतन उर्फ राजन पुत्र राजकरन जाटव निवासी आजनपारा मालीपुर व राजेश राव उर्फ मुन्ना पुत्र रामजीत निवासी जगदीशपुर थाना अखण्डनगर को मुखबिर की सूचना पर मालीपुर जलालपुर रोड शिव मंदिर मसूदपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने उक्त दोनो घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस में लुटेरों के पास से दो अदद सोने की चैन व एक मोटरसाइकिल तथा 520 रूपये नगद बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह के अलावा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी व सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभाकांत समेत दर्जन भर कांस्टेबल शामिल रहे।