Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कवि अभय...

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कवि अभय निर्भीक ने दी तहरीर

0
ayodhya samachar

अम्बेडकर नगर। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई हिन्दू पर्यटकों की हत्या के बाद से लोकगायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों से आहत जिले के निवासी राष्ट्रीय कवि अभय सिंह निर्भीक ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

प्रार्थना पत्र में अभय निर्भीक ने आरोप लगाया है कि नेहा सिंह राठौर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर देशविरोधी टिप्पणियाँ की हैं। इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और पाकिस्तान के प्रति गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है।

प्रार्थी ने लिखा है कि इस अत्यंत संवेदनशील समय में नेहा सिंह राठौर द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियाँ न केवल शहीदों के बलिदान का अपमान हैं, बल्कि इससे भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को भी गहरा नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेहा सिंह राठौर के बयानों को पाकिस्तान में प्रचारित किया जा रहा है और वहां की मीडिया उनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए कर रही है।


की जाय त्वरित कार्रवाई


अभय प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष से मांग की है कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि ऐसे बयान न केवल सामाजिक सौहार्द को खतरे में डालते हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती हैं।


राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ भी तेज


इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों की भी प्रतिक्रियाएँ आना शुरू हो गई हैं। कुछ दलों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए देश की अखंडता के साथ किसी भी प्रकार के खिलवाड़ को अस्वीकार्य बताया है। वहीं कुछ समूहों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।


पृष्ठभूमि में बढ़ता तना


गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि की समीक्षा और आर्थिक प्रतिबंध शामिल हैं। देशभर में इस कायराना हमले के खिलाफ आक्रोश का माहौल है और जनता सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है।


अगले कदम पर निगाहें


अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच रिपोर्ट और प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं। देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में इस प्रकरण को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं और क्या नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कोई विधिक कार्रवाई होती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version