अम्बेडकर नगर। शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और धारा 18 के निरसन से खफा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,अम्बेडकर नगर इकाई ने आज मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह को दिया।यह जानकारी महासंघ के मण्डलीय संगठनमंत्री सत्यदेव तिवारी व जिला महामंत्री अरुण प्रकाश उपाध्याय ने दी है।
ज्ञातव्य है कि नव गठित शिक्षा सेवा आयोग के अस्तित्व में आने के फलस्वरूप माध्यमिक शिक्षा सेवा चयनबोर्ड के निरसित होने से शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21 और तदर्थ प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की धारा 18 के निरसित होने से पूरे प्रदेश में प्रबंधकों द्वारा शिक्षकों के उत्पीड़न की घटनाओं में महज एक पखवाड़े में ही तेईस गुना इजाफा हो चुका है।जिससे शिक्षकों में जहां एकतरफ असुरक्षा तो दूसरी तरफ विद्यालयों में प्रबंधकों द्वारा अवैध उगाही करते हुए गरीब अभिभावकों का शोषण किये जाने का अंदेशा है।लिहाजा राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ का आनुषंगिक संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भी सरकार के शिक्षक विरोधी कृत्यों के खिलाफ मैदान में कूदते हुए आज पूरे प्रदेश में जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया।इतना ही नहीं 15 महीने से वेतन से वंचित वर्ष 2000 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और वेतन भुगतान को लेकर भी महासंघ सरकार से दो दो हाथ करने को उद्यत दिख रहा है।लिहाजा सरकार पर चौतरफा बढ़ते दबाव से यदि समय रहते सरकार नहीं सुधरी तो इसका खामियाजा 2024 के लोकसभाई चुनावों में भी मिल सकता है।
आज जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देने वालों में मण्डलीय संगठनमंत्री सत्यदेव तिवारी,जिला महामंत्री अरुण प्रकाश उपाध्याय,संजय तिवारी,डॉक्टर के पी राय सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।