जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर की तरफ से जा रही पिकअप नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां हालात को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । मामला गुरुवार दोपहर को जैतपुर थाना के बगल घटित हुई । जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा कला गांव निवासी सूरज जलालपुर की तरफ से पिकअप लेकर नेवादा जा रहा था जैसे ही जैतपुर थाने के पास पहुचा सामने से एक नीलगाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से भिड गई जिसमें विद्युत पोल छात्राग्रस्त हो गया और वाहन चालक सूरज तथा एक अन्य घायल हो गया । घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां गंभीर रूप से घायल सूरज को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही विद्युत उपकेद्र नेवादा के बिजली विभाग कर्मचारी सुधाकर मौर्या ने पिकअप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि जांच पडताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।