Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जल भराव से बढ़ी लोगों की समस्याएं, अन्नावा बाजार में घरों में...

जल भराव से बढ़ी लोगों की समस्याएं, अन्नावा बाजार में घरों में घुसने लगा बरसात का पानी

0

कटेहरी अंबेडकर नगर। सक्रिय मानसून ने क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। विकासखंड के अधिकांश ग्राम पंचायतों में जल निकासी के लिए बनी नालियों ने साफ सफाई की व्यवस्था की पोल खोल रही  है। ग्राम पंचायतों में जल निकासी के लिए बनी नालियां साफ सफाई के अभाव में कूड़ा करकट से भरी पड़ी है ,जल निकास अवरुद्ध होने से नालियों का पानी लोगों के घरों में बहना शुरू हो गया है।

अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर स्थित अन्नावां बाजार में फोरलेन सड़क के निर्माण से मकान मालिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फोरलेन सड़क की ऊंचाई पुराने बने मकानों की ऊँचाई से अधिक होने के कारण बरसात का सारा पानी लोगों के घरों में घुस गया। रात से ही बाजारवासी अपने अपने घरों के सामने बाँध लगाकर पानी रोकने के प्रयास में लगे हैं। सड़क की ऊंचाई के अनुरूप जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण उनका सारा प्रयास असफल होता जा रहा है और सड़क का सारा पानी उनके घरों में घुस रहा है,जिससे पूरे बाजार में लोगों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। सड़क के उत्तरी पटरी पर जल निकासी की समस्या से तो वहीं सड़क के दक्षिणी पटरी पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण फ़ैली गंदगी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं।

ग्राम पंचायत प्रतापपुर चमुर्खा  स्थित कटेहरी बाजार में रामदेव जनता इंटर कॉलेज के सामने मुख्य राजमार्ग के उत्तरी पटरी पर जल निकासी के लिए बनी नाली साफ सफाई के अभाव में  कूड़ा करकट से भर गई है जिसके कारण सारा पानी लोगों के घरों में बहना शुरू हो गया है।विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत अन्नावां में जल निकासी के मुख्य नाले को दबंगों द्वारा पाटकर अतिक्रमण कर लेने से पूरे गांव का जलनिकास अवरुद्ध हो गया है।

ग्राम वासियों द्वारा खुली बैठक में प्रस्ताव भी रखा गया जिस पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने नाला अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया था लेकिन महीनों का समय गुजर जाने पर भी नाले से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। ग्रामवासियों ने बताया कि  इटवा गांव से मुख्य राजमार्ग को पार कर मड़हा नदी में  जोड़ने वाले नाले को गांव के बीच में कुछ लोगों द्वारा नाला अवरुद्ध होने से प्रतिवर्ष किसानों की दर्जनों एकड़ खेतों में धान की फसल जलभराव के कारण डूब कर नष्ट हो जाती है। लोगों ने यह भी बताया कि मुख्य राजमार्ग से बिटवा पुरवा के पास बनी पुलिया का जिला पंचायत से पक्की नाली गत वर्ष बनवाया गया है उसी पुलिया से लेकर लगभग 200 मीटर नाला लोगों द्वारा पाट कर अतिक्रमण कर लिया गया है बताया गया कि जब आगे पानी जाने का मार्ग अवरुद्ध है तो नाली बनवाने से  केवल सरकारी धन की बर्बादी होगी। किसानों के साथ ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से अविलंब नालों को अतिक्रमण  मुक्त कराने का मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version