कटेहरी अंबेडकर नगर । मातृ पितृ भक्त के प्रतीक श्रवण कुमार की यादगार में मड़हा बिसुही संगम तट पर लगने वाला सात दिवसीय मेला अपने अंतिम शबाब पर चल रहा है। चौथे दिन कड़ाके की धूप के चलते मौसम खुशनुमा होने से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा ।
मेला में भीड़ बढ़ने के कारण प्रशासनिक व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई। चारों तरफ गंदगी का माहौल देखा गया, मेला क्षेत्र में स्थित श्रवण कुमार का बड़ा मंदिर पर दर्शन के लिए जहां भक्तो की भीड़ लगी रही वही झूला ,सर्कस, सिंगार हाट, बिसात खानो की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ रही। दुकानों के आसपास मनचले काफी सक्रिय रहे। मेला में भीड़ बढ़ने की वजह से कई छोटे-छोटे बच्चे वह महिलाएं अपने परिवार से बिछड़ गई जिनको खोया पाया केंद्र के माध्यम से परिवार वालों से मिलाया गया। मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ने के कारण मेलार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे मनचलों की पिटाई पुलिस द्वारा की गई।
कृषि सामानों के लिए व घरेलू सामानों के लिए प्रसिद्ध मेला में दूरदराज से आए दुकानदारों की एक अलग बाजार देखने को मिल रहा है। कहीं लकड़ी तो कहीं कृषि सामान तो कहीं घरेलू सामानों की दुकानें एक तरह से लगी है। कृषि सामानों में फावड़ा कुदाल, खुरपा , खुरपी, हशिया की खरीदारी लोगों द्वारा किया गया। घरेलू सामानों में गांव देहात से आई मेलार्थियों ने घरेलू सामानों में कलछूल ,चौकी,चौका बेलन, चलनी,चाकू, सूप सहित अन्य सामानों की जमकर खरीदारी किया।
लकड़ी के सामानों में मे चारपाई दरवाजा तथा बेंच, खिड़की,जंगला आदि की जमकर खरीदारी किया गया। इस वर्ष मेला में मेलार्थियों को आनंद उठाने के लिए संगम तट के चारों तरफ नदी में नाव द्वारा घूमने का मौका मिला। लोगों ने बोटिंग कर जम कर लुफ्त उठाया। मेले में उमड़ रही जनसैलाब से मेला बढ़ने की उम्मीद बढ़ी है।