जलालपुर अंबेडकर नगर। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह की मौजूदगी में आगामी मोहर्रम व काँवड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूसों तथा ताजिया ले जाने वाले मार्गो और कावड़ यात्रा के मार्गों में समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों व धर्मगुरुओं, राजनीतिक प्रतिनिधियों तथा उपस्थित जन सामान्य और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के मध्य भिन्न-भिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराने, विद्युत व्यवस्था को बनाए रखने, पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने, लटकते बिजली के तारों को दुरुस्त करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारी को समस्या की निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुस्लिम प्रतिनिधियों द्वारा जाफराबाद इमामबाड़ा, सराय चौक, बड़ा इमामबाड़ा आदि जगहों पर लटकते बिजली के तारों तथा जर्जर विद्युत पोलों को हटाने की मांग की गई।इसके अतिरिक्त त्योहार से पूर्व भाऊकुंआ में खुले नाले तथा वाज़िदपुर में रास्ते पर गोबर रखकर किए गए अतिक्रमण को खाली करवाने की मांग की गई। बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि त्यौहारों को आपसी भाईचारा के साथ मनाये किसी तरीके की हुडदंगई बर्दाश्त नही होगी।मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश पांडेय, संदीप गुप्ता, सुरेंद्र सोनी, शत्रुघ्न सोनी, अहसन रजा मीसम, मो साजिद, मो इसरार आदि उपस्थित रहे।