अंबेडकर नगर। जिला चिकित्सालय में एक सर्जन द्वारा बिना मरीज को देखे ही रेफर करने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने चिकित्सक से देखने के लिए मन्नतें की लेकिन उन्होंने देखने से मना कर दिया, ये आरोप शिकायतकर्ता ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर लगाया है। शिकायतकर्ता लालचंद्र पाण्डेय निवासी रावी बहाउद्दीनपुर ने आरोप लगाया की सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय महिला संजू घायल हो गई थी,संजू के सर में चोट लगी थी। वह जिला चिकित्सालय के वार्ड तीन में वेड नंबर 12 पर भर्ती है। मरीज को पहले फिजिशियन ने देखा,और सर्जन डाक्टर शशिकांत को रेफर कर दिया। शशिकांत ने बिना मरीज को देखे ही कहा कुछ नहीं हुआ है घर ले जाओ। परिजनो ने किसी दूसरे चिकित्सक से लिखवाकर उसका सी टी स्कैन करवाया, जिसमें हेड इंजरी आई है। डाक्टर शशिकांत बिना मरीज को देखे ही ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। परिजन जब चिकित्सक के पास गए तो उन्होंने उन्हें अपमानित कर के भगा दिया।
हालाकि घर वाले लखनऊ लेकर नही गए ,जिला चिकित्सालय में इलाज करवा रहें हैं जहां मरीज की हालत ठीक है। इस विषय में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है,आरोपों की जांच की जा रही है