आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत कम्हारिया घाट से निकल रहे अवैध बालू के कारण स्थानीय निवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। रात और दिन लगातार बड़े-बड़े डंपर और ट्रकों के माध्यम से नदी का सीना चीर कर बालू निकाला जा रहा है। जिसके कारण पूरी सड़क पर सफेद बालू बिखरी हुई है। सफेद बालू दिनों में उड़ता रहता है। जिसके कारण आवागमन और पैदल चलने वाले, साइकिल से चलने वाले, लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। बालू के कारण कभी-कभी साइकिल सवार और मोटरसाइकिल सवार फिसल कर गिर जा रहे हैं। सड़कों पर बड़े-बड़े ट्रकों के ऊपर बालू लदी होने के कारण पीछे चल रहे वाहनों का भी चलना दुश्वार हो गया है। पदुमपुर गढ़वल मदैनिया कम्हारिया घाट के निवासियों ने शासन प्रशासन से इन अवैध चल रहे बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
यदा-कदा जब प्रशासन घाटों पर छापेमारी करता है तो ट्रक और डंपर, पोकलैंड अचानक नदी में से गायब हो जाते हैं और प्रशासन अपना इतिश्री काम करके चला जाता है। यह तरीका बहुत बड़ा घोटाला और भ्रष्टाचार को दर्शा रहा है।