◆ क्रय समिति की बैठक के बाद शुरू होगी बैनामें की प्रक्रिया
◆ सर्किल रेट का दोगुना देय होगा मुआवजा
अयोध्या। प्रदेश की कैबिनेट में पास होने के बाद 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। दोनों परिक्रमा मार्ग 20 मीटर चौड़े होंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियों प्रारम्भ कर दी है। चौड़ीकरण की जद में आ रहे लोगों के साथ प्रथम चरण की बैठक कर चुका है। चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवनों के स्वामियों से जिला प्रशासन सामंजस्य के आधार पर गिराए जाएंगे।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि 14 कोसी परिक्रमा और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग दोनों ही 20 मीटर चौड़े बनाए जाने हैं। जिसका सर्वे पूरा हो चुका है। सभी टीमों ने जांच भी कर ली है। जिसके लिए प्रथम चरण की बैठक भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि परिक्रमा क्षेत्र की परिधि में आने वाले लगभग सौ से डेढ़ सौ लोग सोमवार को वार्तालाप के लिए आए थे। जिन्हे बताया गया कि परिक्रमा मार्ग 20 मीटर चौड़ा होगा। जिसका शासन द्वारा पैसा अप्रूव हो चुका है। जैसे ही पैसा आ जायेगा हम हम क्रय समिति की बैठक कराएंगे। उसके बाद बैनामें की प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ होगी। चौड़ीकरण की जद में आ रहे है उन भू स्वामियों को सर्किल रेट से 2 गुना मुआवजा दिया जाएगा। क्रय समिति की बैठक के बाद अप्रैल के प्रथम सप्ताह में बैनामा करा कर खातों में मुआवजे की धनराशि भेज दी जाएगी।
घनी बस्ती से होकर गुजरने वाले परिक्रमा मार्ग के किनारे बसे लोगों को परेशानी होंगी, राजघाट से चक्रतीर्थ, जनौरा से मोदहा तक सैकड़ों मकान व दुकान गिराए जाएंगे।