जलालपुर,अंबेडकर नगर। लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी पंचायत भवन आज तक अपनी असली स्वरूप में नहीं पहुंच पाया है,जिसमें घोटाले की आशंका जताई जा रही है। इसके बावजूद भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है।
मामला जलालपुर ब्लाक के जैनापुर गांव का है, जहां बीते चार वर्ष पूर्व पंचायत भवन का निर्माण हो रहा था, पंचायत भवन का निर्माण हुआ छत ढल गया अधिकांश कार्य हो गए हैं,लेकिन सूत्रों की माने तो अनियमितताओं के चलते यह पंचायत भवन अर्ध निर्मित हालत मे पडा हुआ है जो मूर्त रूप नहीं ले सका है। शिकायत के बाद अधिकारी कभी कुछ कार्य शुरू करवा देते है दो चार दिन बाद पुनः काम ठप्प हो जाता है,यहा हमेशा मेन गेट पर ताला लटकता रहता है। लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसमें लगभग 22 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन घोटाले के चलते इसका निर्माण कार्य अधूरा ही रह गया है। वर्तमान ग्राम प्रधान महानंद मौर्या द्वारा इस बाबत कई बार शिकायत किया गया, लेकिन अभी भी पूर्व की दशा में भवन मौजूद है जो पैसे के अभाव में भवन का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।आखिरकार यह भवन अधूरा क्यों है इसका जवाब किसी के पास नही है। सवाल उठता है जो धन आया था, वह गया कहा। अधिकारी मामले के लीपापोती मे लगे हुए है।
इस संबंध में जब एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि कुछ कार्य रुके हुए हैं जिसको जल्द पूरा करा कर पंचायत भवन को वजूद में ला दिया जाएगा।