अंबेडकर नगर। मंगलवार को लोहिया भवन अकबरपुर के सभागार में जनपदस्तरीय हमारा आंगन- हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग,द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रहें। प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत बाल विकास पुष्टाहार विभाग के सहयोग से को-लोकेटेड आगनबाड़ी केन्द्रों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड से एक बालक व एक बालिका को निपुण बालक निपुण बालिका के रूप में पुरस्कृत किया गया। विकासखण्ड भियाँव के बच्चों द्वारा “बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ” सम्बन्धी एकांकी प्रस्तुत की गई, जिसकी सभी अधिकारियों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, स्कूल रेडीनेस माड्यूल, तालिका एवं गतिविधि कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आपस में समन्वय करके आंगनवाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों के लिए कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम एवं चहक कार्यक्रम की महत्ता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखण्ड से एक-एक टी०एल०एम० का स्टाल अध्यापकों द्वारा लगाया गया. जिसका अवलोकन जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सूक्ष्मता के साथ किया गया।
उत्सव में प्राचार्य डायट आलापुर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर, समस्त सी०डी०पी०ओ०, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, ए०आर०पी०, एस०आर०जी० एवं डायट मेंटर भी उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आए हुए अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सभी का आभार प्रकट किया गया।