Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अकबरपुर व जलालपुर विधानसभा में आयोजित हुई

अकबरपुर व जलालपुर विधानसभा में आयोजित हुई

0

◆ लोक सभा प्रवास योजना की बैठकें


अंबेडकर नगर । लोक सभा प्रवास योजना की बैठकें और कार्यक्रम लगातार जारी है। भाजपा 2024 की लोक सभा के आम चुनाव में अंबेडकर नगर की लोक सभा सीट अपने पक्ष में करने की तैयारी में अभी से लग गई है।   लोक सभा प्रवास योजना के लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू और लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने शनिवार को अकबरपुर और जलालपुर विधान सभा क्षेत्रों की बैठक कर कार्य की दृष्टि से विधान सभाओं को सम्भाग में विभाजित कर कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने का कार्यकर्ताओं से आवाहन किया। सभी संभागों की बैठकें 12 वा 13 दिसम्बर को सम्पन्न कराने का निर्णय किया गया।

              बैठक को सम्बोधित करते हुए लोक सभा प्रवास योजना प्रभारी/ अयोध्या अंबेडकर नगर जिला कोआपरेटिव बैंक चेयर मैन धर्मेन्द्र सिंह टिल्लू ने कहा कि लोक सभा प्रवास योजना की कार्य योजना को बूथ स्तर तक विस्तारित कर करणीय कार्य किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गांव,गरीब,किसान और शहरी क्षेत्रों में विकास की जो गाथा शुरू किया गया है उसको जन जन और गांव गली तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की किसी न किसी लाभकारी योजना का लाभ परिवारों को मिल रहा है।

         विधान सभा प्रवास योजना की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि संगठन द्वारा सौंपे गए दायित्व के अनुसार कार्य किया जाना चाहिए।संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और कार्य हमारी पहचान है।संगठन की योजना रचना के अनुसार कार्य करने से सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकारें मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी जी के नेतृत्व में कर रही हैं।

        अवधेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही उसकी रीढ़ है।भाजपा कार्यकर्ता लगातार संगठन के कार्य को करते हुए भारत को परम वैभव पर पहुंचाने का प्रयास करते रहता है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के जनहित की योजना सर्व व्यापी,सर्वग्राही,सर्व स्पर्शी है।जिसका लाभ बिना किसी भेदभाव किए सभी धर्म और समाज को मिल रहा है।

            उपरोक्त अकबरपुर और जलालपुर विधान क्षेत्र के प्रवास योजना की बैठकों में मुख्य रूप से लोक सभा प्रवास मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,विधान सभा संयोजक आदर्श चौधरी अनन्त राम मिश्र,प्रभारी राजेश सिंह बबलू,बजरंगी पाठक,डाक्टर संतोष सिंह,अरविंद सिंह डिंपू,शाश्वत मिश्र,अशोक उपाध्याय,सरिता वर्मा,रणंजय सिंह,रणविजय सिंह,अनिल वर्मा,हरि दर्शन राजभर,धर्मेन्द्र सिंह,उमाशंकर सिंह,दुर्गेश मिश्र,शीतल रानी,छाया पाठक,शिव शरण,तारा देवी, हितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version