अयोध्या। नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल्स और पोखरा महानगरपालिका के सहयोग से पोखरा नेपाल टूरिज्म की टीम प्रमोशन के लिए अयोध्या पहुंची। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन विभाग अयोध्या के उपनिदेशक आरपी यादव शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन द प्लानर्स कंपनी के प्रमुख विजय शंकर मिश्रा के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में नेपाल से आए हुए महापालिका के सदस्यों ने अयोध्या के टूर एवं ट्रेवल्स को संचालित कर रहे लोगों को अपने प्रोजेक्ट के बारे में समझाया।
मुख्य अतिथि उप निदेशक पर्यटन आर.पी. यादव ने बताया कि नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल्स और पोखरा महानगरपालिका के सहयोग से अयोध्या के टूर और ट्रेवल्स का कार्य कर रहे लोगो का एक सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल से ही ट्रेवेल्स क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अयोध्या और नेपाल में आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसीलिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें नेपाल के होटल मालिक और टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़े लोग शामिल हैं। अयोध्या और नेपाल दोनों धार्मिक क्षेत्र है। नेपाल से अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को हम यहां अच्छी सुविधा देंगे और अयोध्या से नेपाल जाने वालों के लोगों को नेपाल तो लोग अच्छी सुविधा देंगे। वहीं नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल्स एजेंट नाटा के अध्यक्ष हरिराम अधिकारी ने बताया कि अयोध्या और पोखरा सिटी का धार्मिक संबंध है इसी को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि भगवान राम के मूर्ति बनाने के लिए जो शालिग्राम आया हुआ है वह नेपाल के गंडकी प्रदेश पोखरा से आया है और शालिग्राम विश्व में एक ही जगह मिलता है जो पोखरा में है। नेपाल में मुक्तिधाम भी पोखरा जाते समय सड़क मार्ग से भ्रमण कर सकते हैं। इसलिए मेरा निवेदन है कि जो भी पर्यटक नेपाल घूमने आओ वह पोखरा जरूर आए। इस कार्यक्रम में एसके सिंह वाइस प्रेसिडेंट टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ़ बिहार सचिन शर्मा ट्रेजर टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ़ बिहार, हरिराम अधिकारी अध्यक्ष नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल्स (नाटा) संगीता जनरल सेक्रेटरी नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल्स (नाटा) रविंदर पौडिल सचिन शर्मा , ट्रेजरर आदि लोग उपस्थित रहे