आलापुर अंबेडकरनगर। तहसील अंतर्गत तरेम निवासी जिला सह संयोजक प्राकृतिक खेती वा भाजपा मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा राजेसुल्तानपुर, सन्तोष कुमार सिंह ने एक शिकायत तहसील दिवस में प्रदूषण को लेकर किया है। शिकायत में बताया कि इस वर्ष ईंट भट्ठों पर सरसों की पराली को झोंक कर ईंट पकाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे आम जन मानस का दो नुकसान हो रहा है। पहला कोयला के सापेक्ष पराली जलने पर कई गुना वायु प्रदूषण हो रहा है, दूसरा कोयला से पके ईंट की तुलना में पराली से पके ईट कमजोर होते हैं। शिकायत कर्ता ने बताया कि फसल अवशेष पराली को यदि किसान अपने खेत में जलाता है तो किसान को दंडित किया जाता है, क्योंकि किसान गरीब होता है। किसान के आम के बाग इन भट्ठों के भयंकर धुएं से ब्लैक टिप आफ मैंगो से पिछले वर्षों से प्रभावित हो रहे हैं और इस वर्ष चूंकि सरकार के तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने से सरसो की पराली अधिक हो गई जिसे किसान जला नही सकता तो भट्ठे वाले पराली एकत्र करके प्रदूषण बढ़ा रहे हैं।