आलापुर अंबेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना की बाउंड्री वॉल गिरने से सुरक्षा व्यवस्था पर मंडरा रहा खतरा। राजेसुल्तानपुर थाना जिले का सबसे अंतिम थाना है। क्षेत्र के हर व्यक्ति को इस थाने से उम्मीद रहती है कि जरूरत पड़ने पर थाना हमारी मदद करेगा। लेकिन जब स्वयं थाने की एक समस्या हो तो यह सोचना पड़ जाता है कि खुद सुरक्षा देने वाला अपनी सुरक्षा कहां से लेगा। राजेसुल्तानपुर थाने का बाउंड्री वॉल गिरने से सुरक्षा व्यवस्था पर कभी भी बट्टा लग सकता है। क्योंकि बाउंड्री वॉल गिरने से कभी भी अराजक तत्व थाने के अंदर घुसकर थाने के किसी भी कर्मी या वहां पर रखे गए सामानों से छेड़छाड़ कर सकते हैं। जिस स्थान पर बाउंड्री वॉल गिरी है। वहां पर पुलिस के द्वारा जब्त की गई मोटरसाइकिल भी खड़ी है। सोचने की बात यह है कि बाउंड्री वॉल गिरने के बाद पेड़ से पाइप लगाया गया है वह भी पूरा नहीं है। सिर्फ खाना पूर्ति की गई है। इस विषय में नवागत थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमने भी देखा है जल्द ही बाउंड्री वॉल का निर्माण करा दिया जाएगा।