जलालपुर अंबेडकरनगर। कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। शनिवार को उपनिरीक्षक ओपी यादव और रामपाल सरोज सिपाही बाबर अली, अनुज सिंह सुबह में गस्त कर रहे थे।जब पुलिस टीम टौंस नदी पुल के पास पहुंचे तो एक संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिया। पुलिस का वाहन देखते ही इधर उधर छुपने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर जब जामा तलाशी लिया तो उसके पास से 12 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आस मोहम्मद निवासी डीह भियांव बताया। आस मोहम्मद के विरुद्ध कोतवाली में लूट समेत अन्य धाराओं में कुल चार मुकदमे पहले से दर्ज है। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।