जलालपुर,अंबेडकर नगर। अंतर्जनपदीय अपराधी को पुलिस ने एक किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कोतवाली के उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव और रोहित सिंह के साथ वाजिदपुर महिला प्रखंड महाविद्यालय के पास चुनावी चेकिंग में व्यस्त रहे,तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर विपरीत दिशा में तेज कदमों से भागने लगा। तत्समय वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संगम गौतम निवासी कांदीपुर थाना मालीपुर बताया। उसके पास से पुलिस ने एक किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया। संगम गौतम के विरुद्ध जौनपुर की कोतवाली, शाहगंज समेत अंबेडकरनगर के जलालपुर, सम्मनपुर,मालीपुर,अकबरपुर में विभिन्न धाराओं में कुल सात मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।