Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या योग दिवस पर राम की पैड़ी में हुआ सामूहिक योगाभ्यास

योग दिवस पर राम की पैड़ी में हुआ सामूहिक योगाभ्यास

0

◆ अपनी नित्य दिनचर्या में शामिल करें योगाभ्यास – जयवीर सिंह


अयोध्या। दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन राम की पैड़ी में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचन्द्र यादव, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, सीडीओ ऋषिराज आयुष विभाग, स्वयंसेवी संस्थान पतंजली योगपीठ, नाई सशक्तिकरण अयोध्या के योग प्रशिक्षिकों द्वारा योगाभ्यास किया गया।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को केवल योग दिवस के अवसर पर ही नही बल्कि प्रतिदिन अपनी नित्य दिनचर्या में ब्रह्ममूर्हत में उठकर योगाभ्यास करना चाहिए। इससे शारीरिक समस्याओं के निदान के साथ साथ मानसिक शांति भी मिलती है। उन्होनें कहा पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दसवां योग दिवस मनाया जा रहा है। पीएम के कुशल मार्गदर्शन में ही देश का तथा सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश का समुचित विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश से उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार न कहा कि योग हमारे सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परम्परा का निचोड़ है और यह हमारे समाज तथा दैनिक जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए। इससे हमारा समाज स्वस्थ बनेगा और एक सांस्कृतिक विकास भी होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष विभाग भारत सरकार व उत्तर प्रदेश के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में योग सप्ताह का आयोजन 15 जून से 21 जून तक भव्यता से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया है।

योगाभ्यास के दौरान अपर जिलाधिकारीगण, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा महेन्द्र सिंह विष्णु, आयुष अधिकारी डा एसपी द्विवेदी, पतंजलि योगपीठ अयोध्या से जिला प्रभारीगण राम केवल योगी, रामनेग योगी, रणविजय योगी, प्रशांत योगी, कमलेश कुमार, भागीरथ पचेरी वाला, अंजनी गर्ग, राजेश बाबू, अमर जीत, मनोज योगी आदि पदाधिकारियों ने पतंजलि परिवार अयोध्या की पूरी टीम के साथ ताड़ासन, वृक्षासन, भद्रासन, वज्रसन आदि योगाभ्यास कराया गया।


जिला कारागार में आयोजित हुआ सामूहिक योगाभ्यास


जिला कारागार, अयोध्या में कारागार के अधिकारी, कर्मचारी एवं लगभग 1000 बंदियों द्वारा योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक कहा कि योग स्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ चित्त विकृति निरोध का कार्य एवं पराधीनता को भी समाप्त करने का कार्य करता है। योग हमारी चिन्तन क्षमता को रचनात्मक एवं उत्कृष्ट बनाता है। उन्होंने बताया कि 8 जून से 14 जून तक के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रारम्भ होकर योग दिवस पर बन्दियों द्वारा एक साथ योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उक्त योग कार्यक्रम में वरिष्ठ अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, जेलर गिरीश कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव, उप जेलर नीरज कुमार दूबे, अन्जू शर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


भवदीय पब्लिक स्कूल में शिक्षकों ने किया योग


भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गायत्री मंत्र के साथ किया गया। इस दौरान अध्यक्ष पीएन वर्मा, विद्यालय संचालक डॉ अवधेश वर्मा, निदेशिका डॉ रेनू वर्मा, प्रधानाचार्या बरनाली गांगुली व उप प्रधानाचार्या नीता मिश्रा उपस्थित रहीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version