जलालपुर,अंबेडकर नगर। चैत्र नवरात्रि महापर्व की अंतिम दिन पर भक्तों द्वारा विधिवत हवन पूजन अर्चन के बाद नौ कन्याओं को भोजन कराने के पश्चात व्रत का समापन किया गया,साथ ही रामनवमी के मौके पर जगह जगह शोभा यात्राएं भी निकाली गई । इस नवरात्र के मौके पर मंदिरों व घरों में मां दुर्गा की भक्तों द्वारा पूजा अर्चना किया गया साथ ही तमाम लोगों ने नौ दिन का व्रत भी रखा। इस मौके पर जलालपुर ब्लॉक मुख्यालय व कोतवाली में भी रामायण पाठ का आयोजन धूमधाम से किया गया । जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह द्वारा कोतवाली में रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रामायण समाप्ति के बाद विधिवत हवन पूजन अर्चन करते हुए कन्याओं को भोजन कराते हुए यथाशक्ति दक्षिणा भी प्रदान किया । वही नगर के रामलीला मैदान में अयोध्या से आए हुए कथावाचक द्वारा कथा का आयोजन भी किया गया जिसमें नगर के श्रद्धालुओं ने कथा का रसास्वादन किया । भक्तों द्वारा मंदिरों का सजावट भी किया गया । रामनवमी के मौके पर नगर व आसपास क्षेत्रों में राम के जन्म उत्सव की झांकी भी जगह-जगह निकाली गई जिसमें तमाम भक्तों ने भाग लिया।