Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार कर...

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

जैतपुर अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक के  निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं वांछित तलाश अपराधियों के धड़पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि अपने हमराही,उप निरीक्षक कुंवरपाल सिंह हेड कांस्टेबल रामजीत यादव, कांस्टेबल अमित यादव, कांस्टेबल मोहित चौरसिया कांस्टेबल, रामईश्वर के साथ जैतपुर थाना क्षेत्र के रैदा पुल के पास चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर जैतपुर थाना में पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित आरोपियों मुन्नू पुत्र निजामुद्दीन उम्र करीब 45 वर्ष निवासी सोफीपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, विक्की उर्फ विकास पाठक पुत्र मनोज पाठक उम्र करीब 28 वर्ष निवासी चिरकिहिट थाना देवगांव जनपद आजमगढ़,संदीप राय पुत्र स्वर्गीय लल्लन राय उम्र करीब 35 वर्ष निवासी चिरकिहिट,थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, गिरफ्तार करने में जैतपुर पुलिस को सफलता मिली, जैतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।

गौरतलब है कि विगत 31 जुलाई की रात को एक पिकअप पर लदे गौबंशो को मुखबिर की सूचना पर कई थानों की पुलिस ने घेर कर पकड़ने का अथक प्रयास किया लेकिन पिकअप चालक गौबंश लदी पिकअप लेकर जैतपुर थाना क्षेत्र के मुडेहरा नहर पर प्रवेश कर गया, जहां पर जैतपुर पुलिस सूचना पर पहले से ही घेराबंदी किए हुए थी,जैतपुर पुलिस ने गौबंश लदी पिकअप को मुडेहरा नहर पुल के पास रोकने के लिए ठेला, बेंच आदि लगाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक इन सबको तोड़ते हुए, आशापुर मार्ग पर बसहा मोड पर भगाने का प्रयास किया लेकिन पिकअप खराब होकर खड़ी हो गई जिसे चालक व अन्य सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गये थे, पुलिस ने जब वाहन को खोलकर देखा तो उसमें पशुओं को बांधकर रखा हुआ था और बेहोशी के हालात में थे, जिससे पुलिस ने पशु डॉक्टर को बुलाकर पशुओं का इलाज करते हुए पशु आश्रय केंद्र भेज दिया था और जैतपुर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version