जलालपुर अंबेडकर नगर। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता उसके पुत्र व एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर गांव निवासी सचिन कुमार जो लेखपाल के पद पर नियुक्त है और वर्तमान में आलापुर तहसील में तैनात हैं उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की मैं एसडीएम कॉलोनी में मेरा आवास है। बीते 17 अक्टूबर को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे ड्यूटी जाने हेतु अपने आवास से निकाला और रोड पर आया तो ब्लॉक के सामने किराने की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए चला गया मेरे साथी लेखपाल बृजेश कुमार भी मौजूद थे और दुकान पर पड़ी कुर्सी पर हम दोनों लोग बैठ गए इतने में ही अमन पुत्र चंद्रिका निवासी जमौली थाना जलालपुर मौके पर आया और कहां की तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ गई मेरे सामने बैठने की तुम लेखपाल हो तुम्हारी औकात नहीं है कुर्सी पर बैठने को जब मैंने कहा कि कुर्सी खाली पड़ी है आप भी बैठ जाओ इतने में फौजदारी आमादा हो गया मां बहन की गाली देने लगा जब मैं अपना मोबाइल निकला जैसे ही वीडियो बनाना चाहा मेरे मोबाइल छीनकर पटक दिया और मेरे साथ मारपीट करने लगा साथ में मेरे साथ बैठे लेखपाल बृजेश कुमार व दुकानदारों ने बीच बचाव कराया और वह गाली देते हुए अपने पिता को अपने पुत्र व एक अज्ञात के साथ आवास पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे, जब मैं इसका विरोध किया तो हाथापाई करने लगे। वहां मौजूद लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने अमन, चंद्रिका प्रसाद व एक अज्ञात के खिलाफ 323, 504, 506, 427 की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। इससे पूर्व इसी मामले में भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद की तहरीर पर जलालपुर पुलिस ने दो हजार छीन लेने तथा मोबाइल तोड़ देने के मामले में लेखपाल के विरुद्ध 323, 506, 427, 392 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।