◆ नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ कई अन्य समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा, जलपान, भोजन की व्यवस्था के साथ किया स्वागत
बसखारी अंबेडकर नगर। नाग पंचमी की पूर्व संध्या पर अयोध्या से पवित्र सरजू जी का जल लेकर लौट कांवरियों ने डीजे की धुन व मनमोहक झांकियां के बीच अपने अपने क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली। हाथों में भगवा एवं राष्ट्रीय ध्वज लेकर जहां कांवरिया दाल में शामिल शिव भक्त कठोर साधना के चरमोत्कर्ष पर पहुंचने पर उत्साहित नजर आए।वहीं समाजसेवियों ने भी शिविर व मंच लगाकर जलपान व भोजन की व्यवस्था के साथ कांवरिया दल की निकाली गई शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया।

नगर पंचायत क्षेत्र में कांवरियों की शोभायात्रा पहुंचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने नगर पंचायत के अधिकांश सभासदों , कर्मचारियो एवं सहयोगियों के साथ दरगाह रसूलपुर अपने आवास, नगर पंचायत कार्यालय व बसखारी में टांडा रोड पर स्थित कांवरियों की सुविधा के लगाए गए शिविर से कांवरियों के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया। वहीं बसखारी मुख्य बाजार में अपने कई सहयोगियों के साथ सुमित कुमार मक्कू वैद्य, सब्जी मंडी रोड पर स्थित शिव मंदिर पर अपने कई सहयोगियों के साथ सत्यम सिंघल, बसखारी पूर्वी चौराहे अपनी सहयोगियों के साथ पूर्व प्रधान रामकुमार गुप्ता, पटेल ऑटो एजेंसी, टांडा रोड नहर पर प्रतीक कनौजिया, बसखारी में ही संजय सोनी,साकेत जलयोग ,शुकुल बाजार में जयप्रकाश जयसवाल साहित अन्य समाज सेवियों के द्वारा भी अन्य स्थानों पर कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाकर उनका स्वागत किया गया।
