अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि 7 मई 2025 को शाम 7ः00 से 7ः30 बजे के बीच अयोध्या के चार स्थलों पुष्पराज चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, तहसील तिराहा व राजकीय इंटर कॉलेज पर एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान इसकी सूचना सर्वप्रथम आपदा कंट्रोल रूम में दी जाएगी। कन्ट्रोल रूम से विद्युत बंद करने हेतु कहा जाएगा। तत्काल विद्युत विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाएगी। जो ब्लैक आउट गतिविधि होगी। इसके उपरांत 2 मिनट तक सायरन बजेगा। विस्फोट गतिविधि कराई जाएगी। इसके बाद मॉक ड्रिल टीम द्वारा सिग्नल देते हुए ब्लैक आउट को समाप्त कर फिर से 2 मिनट का सायरन बजाया जाएगा। सुरक्षा कर्मियों द्वारा अग्निशमन गतिविधियाँ, खोज और बचाव कार्य गतिविधियां एवं प्राथमिक चिकित्सा गतिविधियां करते हुए जगह खाली कराई जाएगी। इस कार्य हेतु एनसीसी व होमगार्ड जवानों की सहायता ली जाएगी। इस तरह की मॉक ड्रिल का अभ्यास महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवं श्री राम जन्मभूमि मंदिर क्षेत्र में भी कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान विद्युत सप्लाई काटे जाने पर इनवर्टर व जनरेटर का प्रयोग ना किया जाए।