Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर 25 मई को साढे 18 लाख से अधिक मतदाता 8 प्रत्याशियों के...

25 मई को साढे 18 लाख से अधिक मतदाता 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में करेंगे बंद

0

◆ चुनाव प्रचार अंतिम चरण, तो निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को प्रशासनिक तैयारी भी पूरी


✍ सुभाष गुप्ता


अंबेडकर नगर। इस बार 17 कंपनी अर्धसैनिक बल एवं 15000 पुलिस कर्मियों एवं कई पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब साढे 18 लाख से अधिक मतदाता अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर खड़े 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी 25 मई को करेंगे। छठे चरण में होने वाले चुनाव प्रक्रिया के तहत इस सीट पर जहां चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है वहीं चुनाव को निष्पक्ष पक्ष एवं कुशलता पूर्वक संपन्न करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासनिक तैयारी अभी अंतिम चरण में है। इस सीट पर कुल  1855056 महिला एवं पुरुष मतदाता है जिसमें 966 086 पुरुष तो 8889 64 महिलाएं हैं। जिनका अनुपात 1000/921 है।इस सीट पर 6 ट्रांसजेंडर मतदाता भी है। चुनाव को कुशलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए शाहरी क्षेत्र में 94 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1037 मतदान केंद्रों सहित कुल 1131 मतदान केंद्रों पर कुल 1899 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिसमें 143 मॉडल मतदान केंद्र है। विधानसभा वार मतदान केंद्रो की बात करें तो जनपद में पांच विधानसभा क्षेत्रो के कटेहरी में 280, टांडा में 170, आलापुर में 234, जलालपुर में 249 अकबरपुर में 198 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 कंपनी अर्धसैनिक बलों के साथ 18 क्विक रिस्पांस टीम, 19 थानो की पुलिस, 15000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी  की तैनाती की गई है। साथ ही 10000 सीसी कैमरे भी निगरानी के लिए लगाए गए जा रहे हैं।


27000 से अधिक मतदाता पहली बार करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग


2024 लोकसभा के चुनाव में जनपद में साढे 18 लाख के लगभग वाले मतदाताओं में इस बार  27000  से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के करीब हैं ।और इनकी संख्या  27456 है। साथ ही सर्विस मतदाताओं के रूप में 2174 मतदाताओं का नाम मतदाता लिस्ट में दर्ज है। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाता मत डालने को लेकर उत्साहित भी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version