बसखारी अंबेडकर नगर।किसान, बुनकर, युवाओं की समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर ससद तक आवाज उठाने वाले जनपद के सांसद रितेश पांडे द्वारा किए जा रहे सघन जनसंपर्क अभियान पदयात्रा के टांडा विधानसभा के शुक्ल बाजार में पहुंचने पर राम लखन स्मारक बालिका इंटर कॉलेज के संरक्षक अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।स्वागत से अभिभूत सांसद रितेश पांडे ने कहा कि उनकी यह पदयात्रा लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ने एवं उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान कराने के लिए किया जा रहा है एक प्रयास है। जिसका परिणाम निकट भविष्य में सार्थक रूप में जनता के सामने आएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा के माध्यम से किसानों, युवाओं, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, जूनियर हाई स्कूल के अल्पसंख्यक ,गरीब और दलित छात्रों के बंद किए वजीफो, रसोईयो सहित गरीब तबके की समस्याएं जमीनी स्तर पर कितनी विकट है। इस यात्रा के माध्यम से उसकी भी जानकारी उन्हें हो रही है। इन सभी समस्याओं के निदान के लिए उनका संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि सांसद रितेश पांडे के द्वारा 11 फरवरी से अंबेडकरनगर जनसंपर्क अभियान के तहत पदयात्रा के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक जुड़कर उनकी समस्याओं को समझने, जानने व उसके संघर्ष के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।जिसकी शुरुआत 11 फरवरी को जलालपुर विधानसभा से हुई है। जलालपुर विधानसभा में 5 दिन भ्रमण करने के बाद 16 फरवरी को इस यात्रा के टांडा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर सांसद रितेश पांडे का जगह जगह जयकारा लगाते हुए फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करने का सिलसिला शुरू हो गया। 16 फरवरी को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से शुरू हुई इस पदयात्रा के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, भिदूण, रामडीह सराय, शुकुल बाजार ,नाऊ नगर, डोडो, बसखारी,मकोइया, कटोखर,हंसवर आदि कई स्थानों पर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन, जनार्दन यादव प्रधान प्रतिनिधि, दीपक सोनी, सुभाष यादव प्रधान, आत्मा सिंह मौर्य, अदनान, सुनील कुमार कई लोग शामिल रहे। यात्रा को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए संकठा प्रसाद मिश्र,अशोक पांडे,रिंकू उपाध्याय आदि कई सांसद समर्थक जुटे रहे। टांडा विधानसभा में पहले दिन नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से शुरू हुई पदयात्रा का रात्रि विश्राम हंसवर होगा। 17 फरवरी को यह पदयात्रा एनटीपीसी टांडा के लिए रवाना होगी।