Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर, तीन दिवसीय कार्यक्रम का...

प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर, तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

0

अंबेडकर नगर। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में  एन0आई0सी0 कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक की।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं विभागीय दायित्वों  पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में उक्त तीन तिथियों में समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं के स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई जाएगी, योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे एवं आवेदन फार्म प्राप्त किए जाएंगे। इसी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। विभिन्न विभागों के योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। योजनाओं से आच्छादित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित अपेक्षित तैयारी को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी (डीआरडीए), उपनिदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभाग के अधिकारी के उपस्थित रहे।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उक्त अधिकारियों के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम के स्थल के चयन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version